शादी का ड्रामा, डेढ़ लाख की ठगी कर भागी लुटेरी दुल्हन

Wedding drama, robbery bride ran away after cheating one and a half lakhs
शादी का ड्रामा, डेढ़ लाख की ठगी कर भागी लुटेरी दुल्हन
शादी का ड्रामा, डेढ़ लाख की ठगी कर भागी लुटेरी दुल्हन



-लार्डगंज थाने में मामला दर्ज, गिरोह के 4 साथी हिरासत में
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पन्ना निवासी एक युवक के साथ शादी रचाने का ड्रामा कर दुल्हन व उसके साथियों ने करीब 1 लाख 40 हजार की ठगी की और चंपत हो गये। पूरा घटनाक्रम गोलबाजार क्षेत्र में होना बताया गया जिसके बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन व उसके साथियों के खिलाफ रविवार को धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी करते हुए शादी कराने वाली महिला सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया है।
इस संबंध में टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि पन्ना जिले के ग्राम सुनवानी खुर्द निवासी जयप्रकाश तिवारी ने थाने में शिकायत देकर बताया था कि उसने अपनी शादी के लिए पन्ना कोनी में रहने वाले अपने रिश्तेदार चंद्रभान से बात की थी। उन्होंने किसी रवि नामक व्यक्ति का नंबर दिया था। रवि ने उसकी बात जबलपुर में रहने वाली रजनी नामक महिला से कराई उसके बाद रजनी ने उसके मोबाइल पर एक युवती की फोटो भेजी थी। शादी की बात पक्की होने पर गुरुवार को वह जबलपुर आया था। यहाँ गोलबाजार क्षेत्र में उसे रजनी मिली और फिर उसे कोर्ट ले जाकर एक युवती से उसका विवाह कराया था। उसके बाद गोलबाजार लौटकर वहाँ लुटेरी दुल्हन के साथियों ने उससे 1 लाख 40 हजार रुपये ऐंठे और भाग गये थे। शिकायत की जाँच के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारों के अनुसार इस मामले में शादी कराने वाली रजनी व उसके तीन साथी आशीष, सुनील व विपिन को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस वाले बनकर पहुँचे साथी
पीडि़त ने बताया कि शादी कराने के बाद रजनी उसे गोलबाजार लेकर पहुँची और दुल्हन के कपड़े व गहने खरीदने के लिए करीब सवा लाख रुपये उससे लिए और भाग गई। वहीं कुछ देर बाद उसके तीन और साथी पहुँचे जो कि खुद को पुलिस वाला बता रहे थे। उन्होंने उससे 8 हजार रुपये छुड़ाए और लुटेरी दुल्हन को लेकर भाग गये थे। पुलिस अब पकड़े गये गिरोह के सदस्यों से लुटेरी दुल्हन के संबंध में पतासाजी करने पूछताछ कर रही है।

Created On :   11 July 2021 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story