डांस करने से मना किया तो दूल्हे के चाचा को बम मारा

When refused to dance, the grooms uncle hit the bomb
डांस करने से मना किया तो दूल्हे के चाचा को बम मारा
डांस करने से मना किया तो दूल्हे के चाचा को बम मारा

डिजिटल डेस्कजबलपुर।ओमती थानांतर्गत उडिय़ा मोहल्ला निवासी युवकों ने बारात में अधिक डांस करने से मना करने पर शनिवार रात दूल्हे के चाचा के घर पर देसी बम पटक दिया। उडिय़ा मोहल्ला निवासी राजेश विश्वकर्मा उम्र 49 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके भतीजे नितिन विश्वकर्मा की 14 फरवरी को गौर खमरिया बारात गई थी। बारात में शुभम ठाकुर व  दिशांत यादव बार-बार डीजे वाले को रुकवा कर नाच रहे थे। उसने दोनों को ऐसा करने से मना किया तो शुभम व दिशांत ने उसके साथ मारपीट कर दी थी, जिसकी रिपोर्ट उसने गौर चौकी में दर्ज कराई थी। शनिवार रात लगभग 8:45 बजे वह अपने घर की सीढ़ी में  बड़े भाई सुनील विश्वकर्मा के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था, तभी शुभम व दिशांत यादव ने उसके घर के दरवाजे के बाहर खड़े होकर सुअरमार बम फेंके। एक बम घर की खिड़की में लगकर फूटा जिससे उसके घर में धुआँ भर गया। खिड़की के काँच के टुकड़ों से उसकी दाहिनी जाँघ, पीठ व अन्य जगह चोटें आईं हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 
विवाद में समझौता नहीं करने पर चाकू मारा
हनुमानताल 16 क्वार्टर में पुराने विवाद को लेकर समझौता नहीं करने पर शनिवार रात आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया।   16 क्वार्टर निवासी सरफराज अहमद उम्र 35 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि शनिवार शाम 5 बजे वह आजाद भाई की होटल में खड़ा था, तभी रशीद, नदीम, राशिद, डॉक्टर, सोनू तथा अन्य 2 युवक आये और पुराने विवाद पर गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों का कहना था कि वह समझौता कर ले। उसने मना किया तो आरोपियों ने हाथ-मुक्कों से िपटाई करने के बाद चाकू से हमला कर दिया। इससे उसे कई जगह चोटें आ गईं। 
 

Created On :   17 Feb 2020 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story