रविवार को बंद रहेगी सरकारी रसोई कहाँ खाना खाएँगे अब जरूरतमंद

Where the government kitchen will be closed on Sunday, now the needy will eat
रविवार को बंद रहेगी सरकारी रसोई कहाँ खाना खाएँगे अब जरूरतमंद
रविवार को बंद रहेगी सरकारी रसोई कहाँ खाना खाएँगे अब जरूरतमंद

रोजाना 3 हजार से अधिक लोग करते हैं 5 केंद्रों में भोजन
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शहर में दो दिनों का लॉकडाउन शुरू हो चुका है, आम शहरवासियों ने तो इंतजाम कर लिया और दो दिनों तक घरों में ही भोजन-पानी करेंगे, लेकिन इस शहर में ऐसी आबादी भी बड़ी संख्या में है जिनके या तो घर ही नहीं हैं या फिर इतना पैसा नहीं कि वे घरों में भोजन बना सकें, इसलिए वे सरकार द्वारा खोले गए  दीनदयाल रसोई केंद्रों पर ही भोजन करते हैं। मुसीबत यह है कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें भोजन केंद्र तक जाने मिलेगा या नहीं और उससे भी बड़ा सवाल यह है कि शनिवार को तो ये केंद्र खुले रहेंगे, लेकिन रविवार को इनमें भोजन नहीं बनता है, इसलिए गरीबों को रविवार के दिन उपवास करना पड़ेगा। नगर निगम ने शहर के पाँच प्रमुख स्थानों पर दीनदयाल रसोई संचालित की है जिनमें प्रतिदिन 3 हजार से अधिक गरीब भोजन करते हैं। चूँकि यहाँ केवल 10 रुपयों में भरपेट भोजन मिल जाता है इसलिए दिनों-दिन भोजन करने वालों की संख्या बढ़ रही है। ये सभी केन्द्र रविवार को बंद रहते हैं, ऐसे में लोग होटलों या अन्य जगह खाना खा लेते थे, लेकिन अब दो दिनों के लॉकडाउन में उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है। शनिवार को रसोई केन्द्र तो चालू रहेंगे, लेकिन गरीब वहाँ तक जाएँगे कैसे, क्योंकि पुलिस के पहरे में उन्हें दिक्कत होगी। 
शनिवार को चालू रहेंगे केन्द्र 
शनिवार को सभी दीनदयाल रसोई केन्द्र चालू रखे जाएँगे और सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे समय पर केन्द्र पहँुच जाएँ। लॉकडाउन में आने में परेशानी जरूर होती है, लेकिन पुलिस के सहयोग से यह संभव हो जाता है। निगम के अधिकारी इन केन्द्रों पर नजर रखेंगे। 
-श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, उपायुक्त
 

Created On :   10 April 2021 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story