- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी...
डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी के अलावा कई प्रोजेक्ट्स के लिए क्यों दी जा रही जमीन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी को चुनौती देने वाली याचिका पर उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी के अलावा कई प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन दी जा रही है। इससे डुमना नेचर रिजर्व का अस्तित्व ही समाप्त होने की आशंका है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस संजय द्विवेदी की डिवीजन बैंच ने याचिकाकर्ता को इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी पेश करने के लिए समय दे दिया है। याचिका की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।
यह है मामला
डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी बनाने के खिलाफ नेपियर टाउन निवासी जगत जोत सिंह फ्लोरा एवं गंगानगर निवासी निकिता खंपरिया, सेवानिवृत्त कर्नल एके रामनाथन और नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से अलग-अलग याचिकाएँ दायर की गई हैं। याचिका में कहा गया है कि मास्टर प्लान में संग्राम सागर में टाइगर सफारी प्रस्तावित की गई है। डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी बनाने से पर्यावरण प्रदूषित होगा। इसके साथ ही डुमना नेचर रिजर्व के जीव-जंतुओं का जीवन संकट में आ जाएगा।
Created On :   10 April 2021 6:12 PM IST