डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी के अलावा कई प्रोजेक्ट्स के लिए क्यों दी जा रही जमीन

Why is the land being given for many projects besides tiger safari in Dumna Nature Reserve
डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी के अलावा कई प्रोजेक्ट्स के लिए क्यों दी जा रही जमीन
डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी के अलावा कई प्रोजेक्ट्स के लिए क्यों दी जा रही जमीन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी को चुनौती देने वाली याचिका पर उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी के अलावा कई प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन दी जा रही है। इससे डुमना नेचर रिजर्व का अस्तित्व ही समाप्त होने की आशंका है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस संजय द्विवेदी की डिवीजन बैंच ने याचिकाकर्ता को इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी पेश करने के लिए समय दे दिया है। याचिका की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। 
यह है मामला 
 डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी बनाने के खिलाफ नेपियर टाउन निवासी जगत जोत सिंह फ्लोरा एवं गंगानगर निवासी निकिता खंपरिया, सेवानिवृत्त कर्नल एके रामनाथन और नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से अलग-अलग याचिकाएँ दायर की गई हैं। याचिका में कहा गया है कि मास्टर प्लान में संग्राम सागर में टाइगर सफारी प्रस्तावित की गई है। डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी बनाने से पर्यावरण प्रदूषित होगा। इसके साथ ही डुमना नेचर रिजर्व के जीव-जंतुओं का जीवन संकट में आ जाएगा। 

Created On :   10 April 2021 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story