हत्या के आरोपियों को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही पुलिस

Why is the police not arresting the accused of murder
हत्या के आरोपियों को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही पुलिस
हत्या के आरोपियों को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही पुलिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता से कहा है कि राज्य सरकार से निर्देश लेकर कोर्ट को बताएँ कि हत्या के आरोपियों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा है। जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की एकलपीठ ने इस मामले में 10 दिन का समय दिया है।
दमोह जिले की तेंदूखेड़ा निवासी आशारानी पटेल की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि 2 अप्रैल 2021 को उसके पति कल्याण पटेल की हत्या कर दी गई थी। मामले में नामजद एफआईआर होने के बाद भी आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। अधिवक्ता भूपेन्द्र कुमार शुक्ला ने तर्क दिया कि आरोपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। इसके कारण पुलिस आरोपी को बचा रही है। प्रारंभिक सुनवाई के बाद एकलपीठ ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है। 

Created On :   3 Aug 2021 4:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story