घमापुर-रांझी फोरलेन रोड की चौड़ाई मास्टर प्लान के मुताबिक नहीं

Width of Ghamapur-Ranjhi four lane road not according to master plan
घमापुर-रांझी फोरलेन रोड की चौड़ाई मास्टर प्लान के मुताबिक नहीं
घमापुर-रांझी फोरलेन रोड की चौड़ाई मास्टर प्लान के मुताबिक नहीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा गया है कि मास्टर प्लान के अनुसार घमापुर-रांझी फोरलेन रोड 24 मीटर चौड़ी बनाई जानी थी, लेकिन मास्टर प्लान के अनुसार फोरलेन रोड का चौड़ीकरण नहीं किया गया। याचिका में कहा गया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रही फोरलेन रोड का काम तीन साल में भी पूरा नहीं हो पाया है। याचिका पर जल्द सुनवाई होने की संभावना है। यह जनहित याचिका नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि मास्टर प्लान के अनुसार घमापुर-रांझी फोरलेन का काम वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। मास्टर प्लान के अनुसार फोरलेन रोड 24 मीटर (79 फीट) चौड़ी होनी थी, लेकिन रोड का निर्माण मास्टर प्लान के अनुसार नहीं किया जा रहा है। सड़क को 10 से 12 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। घमापुर चौक पर सड़क की चौड़ाई केवल 30 फीट है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण रोड का मास्टर प्लान के अनुसार चौड़ीकरण नहीं किया जा रहा है। हालात ये हैं कि फोरलेन सड़क तीन साल में भी पूरी नहीं हो पाई है। अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय पक्ष प्रस्तुत करेंगे।
 

Created On :   27 Jun 2021 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story