- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पत्नि ने रिश्ते के भाई एवं प्रेमी...
पत्नि ने रिश्ते के भाई एवं प्रेमी के साथ षणयंत्र रचकर, कराई थी पति की हत्या , दोनों गिरफ्तार, फरार प्रेमी की तलाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां विगत दिनों हुई एक अंधी हत्या का पर्दाफास करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेती व रिश्ते के भाई के साथ षडय़ंत्र कर हत्या करवाई थी । इस संबंध में बताया गया है कि थाना कैण्ट में दिनांक 22-1-21 की सुवह मुर्गी मैदान पर एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज किया था । मृतक की शिनाखतगी के प्रयास किये गये जिस पर मृतक की शिनाख्त अरविन्द उर्फ मंकी राजपूत उम्र 49 वर्ष निवासी घमापुर के रूप में हुयी जो कि नगर निगम में डाक रनर (चपरासी ) के पद पर कार्यरत था। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम के द्वारा दौरान विवेचना पर मृतक की पत्नी मनीषा उर्फ बबली का अपने रिश्तेदार भाई प्रदीप उर्फ विक्की पण्डा पिता स्वं0 लखन सिंह ठाकुर निवासी -उपहार अपार्टमेन्ट सिविल लाईन तथा खेमचन्द उर्फ टिंकु उर्फ राज पिता देवी चरण यादव निवासी ग्राम बेनीपुर थाना गौरिहार जिला छतरपुर से लगातार सम्पर्क होना पाया गया। सन्देही मृतक की पत्नी मनीषा उर्फ बबली एवं प्रदीप उर्फ विक्की पण्डा को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई तो पाया गया कि मृतक की पत्नि मनीषा के खेमचंद के साथ प्रेम सम्बंध थे, खेमचंद बेरोजगार है, मनीषा राजपूत का सोचना था कि पति अरविंद को यदि रास्ते से हटा दिया जाये तो पति अरविंद के मरने के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिल जायेगी, और वह अपने प्रेमी खेमचंद के साथ रहने लगेगी।
मनीषा राजपूत ने अपने रिश्ते के भाई प्रदीप पण्डा एवं अपने प्रेमी खेमचंद से बात करते हुये खेमचंद को जबलपुर बुलवाया, चर्चा के अनुसार खेमचंद दिनॉक 21-1-21 को सुबह 8 बजे ट्रेन से मुख्य स्टेशन पहुंचा एवं दोपहर में मनीषा राजपूत, खेमचंद एवं प्रदीप पण्डा टेगौर गार्डन में मिले। सभी ने अरविंद को शराब पिलाकर मारने की योजना बनाई । गार्डन से मनीषा राजपूत एवं खेमचंद रिक्शे मे बैठकर रेल्वे स्टेशन पहुंचे, रेल्वे स्टेशन से मनीषा ने अपने पति अरविंद को फोन लगाकर कहा कि खेमचंद आया हुआ है, स्टेशन पर है, जाकर मिल लो, रात की ट्रेन से वापस चला जायेगा तो अरविंद राजपूत नगर निगम का काम निपटाने के बाद शाम लगभग 5 बजे स्टेशन जा कर खेमचंद से मिला, बातचीत के दौरान खेमचंद ने योजना के अनुसार शराब पीने की बात की तो अरविंद आटो मे बैठकर सदर ले गया तथा सदर मे पैदल घूमते हुये दोनों ने खाने-पीने का सामान एवं शराब खरीदी तथा शाम लगभग 6-30 बजे मुर्गी ग्राउंड पहुंचे जहॉ दोनों ने बैठकर शराब पी, अरविंद नशे में हो गया तो, शाम लगभग 7-30 बजे खेमचंद ने पत्थर पटक कर अरविंद की हत्या कर दी और फोन कर अपनी प्रेमिका मनीषा को बताया कि मैने अरविंद को मार दिया है, बताने के बाद खेमचंद सीधे स्टेशन पहुंचा तथा रात लगभग 8-45 बजे चित्रकूट एक्सप्रेस में बैठकर भाग गया।
Created On :   29 Jan 2021 7:23 PM IST