- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बच्चों के सामने पत्नी को मौत के घाट...
बच्चों के सामने पत्नी को मौत के घाट उतारा, आरोपी पति गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम चौरई बरा टोला में रहने वाले एक युवक ने चरित्र संदेह पर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मंगलवार की देर रात पत्नी को डंडे से मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने अपने ससुर को फोन पर जानकारी दी कि तुम्हारी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है और फरार हो गया। सुबह जब मृतका का िपता घर पहुँचा तो खून से लथपथ पड़ी बेटी की लाश देखी, इसी दौरान डरे-सहमे बच्चों ने नाना को सारी दास्तां सुनाई और फिर पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया िक बुधवार की सुबह चौरई िनवासी गीता बाई चौधरी 35 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना िमली थी। जिस पर वे स्टाफ के साथ गाँव पहुँचीं, जहाँ गीता के सिर में गहरी चोट के िनशान थे, समीप ही िबही का टूटा हुआ डंडा पड़ा था। डीएसपी किलेदार के अनुसार गीता के पिता मुन्ना लाल रैदास ने बताया िक उसके दामाद संतोष चौधरी ने सुबह 8 बजे फोन पर सूचना दी थी िक गीता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है लेकिन जब वह बेटी के घर पहुँचा तो 10 वर्षीय नाती राजा व 7 वर्षीय नातिन आरती ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 9 बजे पापा ने िववाद करते हुए डंडे से मम्मी को बुरी तरह पीटा था और बाद में भाग िनकले थे। पुलिस ने संतोष के िखलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जंगल में मिला संतोष
डीएसपी िकलेदार के अनुसार आरोपी संतोष पेशे से ड्राइवरी करता है, जिसे चौरई के जंगल में जाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में संतोष ने बताया िक उसे गीता के चरित्र पर संदेह था, जिसके कारण उसने उसकी हत्या की है। पुलिस ने संतोष को िगरफ्तार कर लिया है।
Created On :   30 March 2022 11:30 PM IST