एमपी बस स्टैंड से पत्नी गायब, ढूंढ़ रहा पति, थाने में गुमशुदगी की शिकायत

Wife missing from MP bus stand, searching husband, missing complaint in police station
एमपी बस स्टैंड से पत्नी गायब, ढूंढ़ रहा पति, थाने में गुमशुदगी की शिकायत
नागपुर एमपी बस स्टैंड से पत्नी गायब, ढूंढ़ रहा पति, थाने में गुमशुदगी की शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के एमपी बस स्टैंड से एक मजदूर की पत्नी अचानक गायब हो गई। मजदूर और उसकी 7 साल की बेटी ने काफी देर तक तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सीताबर्डी थाने में शिकायत की गई है। महिला मजदूर का नाम बबली उर्फ फूलवती नरसिंह चव्हाण (35) है। पति नरसिंह चव्हाण ने दैनिक भास्कर कार्यालय पहुंच कर आपबीती बताई। मंडला जिले का है निवासी :पुलिस के अनुसार बबली की पहली शादी भवानी प्रसाद से हुई थी। भवानी और बबली के दो बच्चे 10 साल का बेटा ओमप्रकाश और 7 वर्षीय बेटी मोनिका है। ओमप्रकाश अपने दादा और चाचा के पास रहता है। बबली बेटी के साथ केरल में अपनी ननद की एक सहेली के साथ काम करने गई थी। वहीं उसकी मुलाकात नरसिंह चव्हाण से हुई। बबली से 5 साल छोटा नरसिंह ने उससे शादी कर ली। नरसिंह केरल से बबली और उसकी बेटी को अपने गांव कोका, मोहल्ला अावास टाेला बिछिया, जिला मंडला मध्यप्रदेश ले गया। उसके बाद बबली और मोनिका के साथ वर्धा काम करने चला गया। गत 27 मार्च को वह वर्धा से पत्नी और बेटी के साथ ट्रेन से नागपुर रेलवे स्टेशन पर उतरा और एमपी बस स्टैंड पहुंचा। बस स्टैंड पर जब नरसिंह और मोनिका, बबली को छोड़कर फ्रेस होने गए, तभी वह गायब हो गई। आस-पास काफी ढूंढ़ने के बाद नरसिंह ने सीताबर्डी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नरसिंह अपनी बेटी मोनिका के साथ बबली की तलाश में दर-दर भटक रहा है। नरसिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बबली की तलाश करने की गुहार लगाई है।

नरसिंह ने सुनाई आपबीती

नरसिंह चव्हाण ने दैनिक भास्कर के कार्यालय में आने के बाद आपबीती व बबली के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि वह उसके गांव की है। उसकी जिंदगी बड़ी उलझनभरी रही। पहली शादी हाेने के बाद पति का देहांत हो गया। दूसरा पति भी शराबी मिला, तो उसे भी छोड़ दिया। गांव के ही कमल सिंह नामक दबंग ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। मंडला थाने में मामला दर्ज हुआ। कमल सिंह की दबंगई से वहां की पुलिस नतमस्तक हो गई। दबाव पड़ने पर बबली ने समझौता कर लिया और केरल की ओर रुख किया। जहां पर उसकी पहचान होने पर उसने बबली से शादी कर ली। दोनों करीब 5 साल से साथ में रह रहे थे। वर्धा से अपने गांव जाने के लिए निकलने थे, पर अब बबली न जाने कहां गायब हो गई।


 

Created On :   31 March 2023 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story