- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जमकर थिरकेंगे और करेंगे माँ की...
जमकर थिरकेंगे और करेंगे माँ की आराधना
डिजिटल डेस्क जबलपुर। काउंटडाउन शुरू... जिस घड़ी का इंतजार था। उसके कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने मिल रहा है। जी हाँ, दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव का शानदार आगाज़ आज से होगा। जो कि 1 अक्टूबर तक जारी रहेगा। एमएलबी ग्राउंड में टिमटिमाते तारों के नीचे प्रतिभागी माँ की आराधना करते दिखेंगे। डांडिया की खनक, ढोल की थाप से सारा परिसर गूँज उठेगा। ताल से ताल मिलाते हुए प्रतिभागी गरबा ड्रेस में रंग जमाएँगे। ग्राउंड प्रैक्टिस के दूसरे दिन भी बिना रुके प्रतिभागी रिहर्सल में थिरकते रहे। फिर एक लंबे इतजार के बाद प्रतिभागियों के साथ ही शहरवासियों के लिए मुख्य गरबा समारोह 2022 आ गया है।
हाथों में दीपक, रुमाल और मटकी
प्रतिभागियों ने हाथों में दीपक लेकर माँ की आराधना की, तो वहीं रुमाल लेकर काका बाबा की प्रैक्टिस करते दिखे। प्रतिभागियों ने बताया कि गगरी डांस में परफेक्शन के साथ बैलेंस भी बनाकर रखना होता है। फाइनल लुक में सभी स्टेप्स करके काफी मजा आएगा।
फाइनल प्रैक्टिस हुई डन
ग्राउंड में कैसे प्रतिभागियों को पहुँचना है, पार्किंग कैसी होगी और कितने बजे तक एंट्री होगी। ये सभी जानकारियाँ प्रतिभागियों को फाइनल प्रैक्टिस मंगलवार के दिन दी गईं। एक्सपर्ट ने फाइनल रिहर्सल में हर एक स्टेप्स की प्रैक्टिस करवाई। देर शाम तक प्रतिभागी झूमते थिरकते दिखे। सॉन्ग्स, म्यूजिक और ढोल की धुनों में ताल से ताल मिलाते हुए प्रतिभागियों ने फाइनल प्रैक्टिस की।
जमकर खनकी डांडिया...
आरती, गरबा डांस, गगरी डांस, कपल डांस, डांडिया रास, कड़ा डांस के साथ ही डांडिया में जमकर खनकी डांडिया। लाइव म्यूजिक में गोरी तेरे नैनों में हम बस जाते...चाहे तू माने चाहे न माने..., उड़ी-उड़ी जाए दिल की पतंग देखो उड़ी, उड़ी जाए...जैसे गीतों पर हर कोई झूमता-थिरकता दिखा।
इन बातों का रखें ध्यान
गरबा का आगाज़ आज से हो रहा है। सभी प्रतिभागियों को समय का ध्यान रखते हुए शाम 6 बजे एमएलबी स्कूल ग्राउंड पहुंचना है। अपने साथ आईकार्ड और पास जरूर लेकर आएं। गरबे में शामिल होने वाले पारंपरिक वेशभूषा में ही आएं। परिसर में धूम्रपान और मद्यपान मना है। गरबा में अकेले पुरुष को एन्ट्री नहीं दी जाएगी।
यहाँ करें पार्किंग
गरबा में आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था एलएलबी स्कूल परिसर में की गई है।
कृपया अनुशासन के साथ अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा करें।
आज होगा कुछ खास
- 2 साल बाद फिर से भास्कर गरबा के संग झूमेंगे शहरवासी।
- आज होगा हर किसी का इंतजार।
- रंग-बिरंगे राजस्थानी परिधानों में दिखेंगे प्रतिभागी।
- पारम्परिक गरबा महोत्सव में बच्चे, बड़े हर वर्ग के लोग शामिल होंगे।
Created On :   27 Sept 2022 10:36 PM IST