पुणे-नाशिक सेमी बुलेट ट्रेन परियोजना में तेजी लाने रेलमंत्री से करेंगे मुलाकात

Will meet Railway Minister to expedite Pune-Nashik semi bullet train project
पुणे-नाशिक सेमी बुलेट ट्रेन परियोजना में तेजी लाने रेलमंत्री से करेंगे मुलाकात
समीक्षा  पुणे-नाशिक सेमी बुलेट ट्रेन परियोजना में तेजी लाने रेलमंत्री से करेंगे मुलाकात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (महारेल) को केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा पुणे-नासिक सेमी हाई स्पीड रेलवे के संबंध में दिए गए निर्देशों पर विचार करना चाहिए और इसके कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार इस परियोजना के लिए बुलाई गई समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि परियोजना को लेकर महारेल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।  फडणवीस ने सोमवनार को मंत्रालय में महारेल की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव असीम कुमार गुप्ता, वाररूम के महानिदेशक राधेश्याम मोपलवार, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.डी. सोलंकी, महारेल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार जायसवाल, मुख्य सलाहकार एम.एम. गढ़वाल, अशोक गरुड़ आदि मौजूद थे। इस दौरान फडणवीस ने कहा कि वह पुणे-नासिक सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना की उपयोगिता को समझाने के लिए अगले कुछ दिनों में फिर से रेल मंत्री से मिलेंगे। वे इस परियोजना की व्यवहार्यता के बारे में उन्हें आश्वस्त करेंगे। पुणे-नासिक सेमी हाई स्पीड रेल परियोजना को पूरा करते हुए इस मार्ग पर सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं। इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्रालय की ओर से यदि कोई आपत्ति आती है तो उसे दूर करने और परियोजना को मंजूरी देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इतवारी-नागभिड परियोजना की ली जानकारी 

इस दौरान फडणवीस ने नागपुर (इतवारी)-नागभिड़ परियोजना के कार्यों की भी जानकारी ली। महारेल के अधिकारियों ने बताया कि इस लाइन का काम प्रगति पर है और इतवारी में रेलवे स्टेशन का काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को इस मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महारेल के अधिकारियों ने पुणे-नासिक सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना, नागपुर (इतवारी)-नागभिड़ मार्ग की वर्तमान स्थिति और राज्य के विभिन्न स्थानों पर फ्लाईओवर की वर्तमान स्थिति के बारे में एक प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी दी। 
 

Created On :   31 Oct 2022 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story