- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 25 की अनुमति लेकर 1 सैकड़ा लोग...
25 की अनुमति लेकर 1 सैकड़ा लोग निकालने लगे रैली
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अपनी 11 सूत्रीय माँगों को लेकर ओबीसी महासभा म.प्र. द्वारा सिविक सेंटर में प्रदर्शन करने के लिए 25 लोगों की अनुमति ली गई। लेकिन अचानक 1 सैकड़ा से अधिक लोग यहाँ पहुँचकर रैली निकालने लगे और उन्हें रोकने का प्रयास कर रही एक महिला आरक्षक जमीन पर गिर पड़ी। ऐसा होते ही पुलिस को बल प्रयोग कर आयोजकों को यहीं रोकना पड़ा और बाद में उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में ओमती पुलिस की मानें तो सुबह 11 बजे से सिविक सेंटर उद्यान में ओबीसी महासभा द्वारा अधिकार आंदोलन के तहत 25 लोगों की अनुमति यहाँ प्रदर्शन करने के लिए माँगी थी। इस दौरान पुलिस एवं जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी यहाँ पहुँच गए लेकिन कुछ ही देर में यहाँ 1 सैकड़ा से ज्यादा लोग एकत्र होकर रैली निकालने लगे। इसके बाद उक्त रैली की अनुमति नहीं होने पर पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया और इसी बीच धक्का-मुक्की के कारण एक महिला आरक्षक जमीन पर गिर गई और तब हालात बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ओबीसी महासभा म.प्र. के आयोजकों को यहीं पर रोका और तब उन्होंने यहीं पर एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा।
इन माँगों को लेकर किया प्रदर्शन-
ओबीसी महासभा म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ब्रजेन्द्र िसंह यादव के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग के हित में एक दिवसीय अधिकार आंदोलन के तहत प्रदेशभर से आए सामाजिक बंधुओं द्वारा 11 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। इसमें वर्ष
2021 में होने वाली जनगणना में ओबीसी समाज की जातिगत जनगणना करने, मंडल आयोग, स्वामीनाथन आयोग एवं काका कालेकर समिति की सिफारिशों को लागू करने एवं क्रीमीलेयर खत्म कर जातिगत जनगणना को सामने लाकर जनसंख्या के आधार पर 51 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण तत्काल लागू करने माँग की गयी। इस मौके पर राकेश
पटेल, प्रदीप चौरसिया एवं कमलेन्द्र पटैल आदि मौजूद थे। इस बीच अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के एड. इंद्रकुमार पटेल, रामरतन यादव एवं घनश्याम यादव आदि ने पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए सभी समस्याओं को दूर करने माँग उठाई है।
Created On :   29 Nov 2021 11:05 PM IST