महिला लेखापाल को 80 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

विक्टोरिया के जिला कार्यक्रम विभाग में लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई महिला लेखापाल को 80 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। विक्टोरिया अस्पताल में जिला कार्यक्रम विभाग की महिला लेखापाल श्रद्धा ताम्रकार को मंगलवार की दोपहर लोकायुक्त टीम ने 80 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। महिला अधिकारी ने अस्पताल में लगने वाले प्राइवेट वाहनों के करीब साढ़े 13 लाख के बिल पास कराने के नाम पर 1 लाख 10 हजार की रिश्वत माँगी थी। आज दोपहर को ट्रेवल्स एजेंसी संचालक से महिला अधिकारी ने रिश्वत ली इस पर लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी संचालक सुनील मिश्रा के कई वाहन विक्टोरिया अस्पताल में लगे हैं। इन वाहनों से 13 लाख 24 हजार रुपए किराये का बिल जिला कार्यक्रम विभाग की लेखापाल श्रद्धा ताम्रकार के पास मंजूरी के लिए पहुँचे थे। प्रार्थी द्वारा बिल पास करने के लिए उनसे संपर्क किया गया तो बिल पास कराने के लिए लेखापाल द्वारा 1 लाख 10 हजार रुपए की माँग की गई और 80 हजार में बिल पास करने की बात तय हुई थी। प्रार्थी द्वारा शिकायत किए जाने पर लोकायुक्त टीम द्वारा जाल बिछाया गया। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप बरकड़े के नेतृत्व में निरीक्षक सुरेखा परमार, मंजू किरण तिर्की, भूपेंद्र दीवान ने दोपहर में प्रार्थी सुनील मिश्रा को रिश्वत की रकम लेकर भेेजा। प्रार्थी द्वारा विक्टोरिया अस्पताल स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुँचकर जैसे ही लेखापाल श्रद्धा ताम्रकार ने रिश्वत की रकम ली लोकायुक्त टीम ने लेखापाल को रंगे हाथों दबोच लिया। रिश्वत के मामले में लेखापाल को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया।

 

Created On :   6 Sept 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story