महिला को बुलाकर डिपो गेट पर दी गई धमकी - एचपीसीएल के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज

Woman called and threatened at depot gate - case registered against HPCL manager
महिला को बुलाकर डिपो गेट पर दी गई धमकी - एचपीसीएल के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
महिला को बुलाकर डिपो गेट पर दी गई धमकी - एचपीसीएल के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहपुरा थाना क्षेत्र स्थित भिटौनी एचपीसीएल के गेट पर मैनेजर द्वारा एक डिपो के अनुबंधित टैंकर की मालिक महिला को धक्का देकर भगा दो नहीं तो पेट्रोल डालकर जलाए जाने की धमकी दिए जाने की शिकायत पर  मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में डिपो के सुरक्षा गार्ड व ट्रांसपोर्टर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। 
इस संबंध में टीआई संदीप अयाची ने बताया कि मदन महल थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला श्रीमती शिखा शर्मा पति केके शर्मा उम्र 48 वर्ष ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि भिटौनी डिपो में उसके टैंकर अनुबंधित हैं। उसी सिलसिले में डिपो मैनेजर संजीव शर्मा ने उन्हें मैसेज करके मंगलवार को डिपो बुलाया था। दोपहर ढाई बजे के करीब जब वह डिपो गेट पर पहुँचीं तो उनकी गाड़ी को अंदर जाने से रोक दिया गया। इसी दौरान मैनेजर संजीव शर्मा गेट से बाहर आये और सुरक्षा कर्मियों से  कहा कि इसे धक्के देकर भगा दो, नहीं तो पेट्रोल डालकर आग लगा दो। वहीं सुरक्षा कर्मी नितिन जैन व ट्रांसपोर्टर ने भी उनके साथ अभद्रता की। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   10 Jun 2020 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story