चलती ट्रेन से गिरी महिला की मौत
डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत इचौल के पास चलती ट्रेन से गिरकर महिला की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अर्जुन दुबे पुत्र रघुराज दुबे 28 वर्ष, (निवासी पुरे रामदेव थाना अंतू जिला प्रतापगढ़, यूपी) अपनी मां गीता देवी दुबे 73 वर्ष, को लेकर मुंबई से प्रतापगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान इचौल के पास जब ट्रेन पहुंची तो महिला हाथ-मुंह धोने के लिए बोगी के गेट के पास लगी वॉशबेसिन की तरफ गई, जहां अचानक झटका लगने से वह ट्रेन से नीचे जा गिरी, उधर जैसे ही अर्जुन को यह बात पता चली तो उन्होंने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोक दिया, मगर तब तक गाड़ी काफी आगे जा चुकी थी, लिहाजा वह मदद लेकर मां को खोजते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए। हालांकि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहले ही मौके पर जाकर जांच में जुट गई थी। बेटे के आते ही शिनाख्त कर बुजुर्ग महिला का शव मरचुरी भेजते हुए पोस्टमार्टम कराया गया।
Created On :   5 April 2023 10:26 AM GMT