- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सामुदायिक झड़प में घायल महिला की...
सामुदायिक झड़प में घायल महिला की मौत

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 8:52 AM IST
सामुदायिक झड़प में घायल महिला की मौत
दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, कटनी. उमरियापान थाना क्षेत्र के मुड़िया पुरवा में देर रात दो समुदायों के बीच हुई झड़प में घायल हुई महिला चम्पा बाई की आज जबलपुर अस्पताल में मौत हो गई. मारपीट की इस घटना में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं. घायल हुए लोगों में पति-पत्नी भी शामिल हैं जिन्हें सिर में भारी चोट आई है. चोट गहरी होने के चलते दोनों को जबलपुर जिला अस्पताल के लिये रवाना कर दिया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है.
उमरियापान थाना प्रभारी नितिन कमल ने भास्कर को बताया कि दो समुदायों के बीच हुई इस झड़प की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि झड़प के सही कारणों का पता लगाने के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. थाना प्रभारी ने चंपा बाई के परिवार वालों को भी निर्णायक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Created On :   8 Jun 2017 7:30 PM IST
Next Story