- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डिप्रेशन में महिला ने अपार्टमेंट की...
डिप्रेशन में महिला ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से लगाई थी छलांग
-पुलिस ने दर्ज किए पति व परिजनों के बयान
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में कचनार सिटी स्थित शिव दर्शन अपार्टमेंट निवासी महिला द्वारा बुधवार की रात चौथी मंजिल से छलाँग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उक्त मामले की जाँच के दौरान पुलिस ने महिला के पति और मायके व ससुराल पक्ष के बयान दर्ज किए। जाँच में यह बात सामने आई कि महिला डिप्रेशन में थी और उसका इलाज चल रहा था। महिला की मनोदशा ठीक न होने के कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया। गुरुवार को पीएम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा गया।
ज्ञात हो कि कचनार सिटी स्थित शिवदर्शन अपार्टमेंट में पीएफ कार्यालय में पदस्थ विजय शर्मा अपनी पत्नी रूपम और बेटे के साथ रहते थे। बुधवार की रात 7 बजे के करीब उनकी पत्नी चौथी मंजिल से नीचे गिरीं थीं और उनकी मौत हो गयी थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने मृतका के पति व परिजनों के बयान दर्ज किए जिसमें यह बात सामने आई कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था। वह अपने पति से बार-बार कहती थी कि उसे छोड़कर कहीं मत जाना। वहीं आसपास रहने वालों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कोई अनबन नहीं थी और घटना से कुछ देर पहले ही पति अपनी पत्नी को दवा खिलाकर गये थे।
Created On :   5 Aug 2021 10:08 PM IST