- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 6 माह की मासूम को सड़क में छोड़कर...
6 माह की मासूम को सड़क में छोड़कर भाग रही थी महिला

By - Bhaskar Hindi |7 Nov 2019 9:46 AM IST
6 माह की मासूम को सड़क में छोड़कर भाग रही थी महिला
डिजिटल डेस्क सतना। एक ओर जहां प्रदेश भर में बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओं की मुहिम चल रही है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी भी माताएं हैं जिनकी हरकतें मानवमा को शर्मसार कर रहीं हैं। बुधवार को कोलगवां थाना अंतर्गत कंवरराम पुलिया के पास एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला अपनी 6 माह की दुधमुही बेटी को सड़क पर अकेला छोड़कर भागने की फिराक में थी। महिला की हरकत देख लोगों ने उसे भागने से पहले पकड़ लिया। देखते ही देखते भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ में ही किसी ने कोलगवां थाने की डायल 100 को फोन किया। कुछ ही देर में एफआरवी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक महिला विछिप्त लग रही थी। लिहाजा उसके बताए पते में पुलिस बच्ची और महिला को उसके घर ले जाकर परिजन को सुपुर्द कर दिया
Created On :   7 Nov 2019 3:16 PM IST
Tags
Next Story