- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पहली किश्त देकर भरोसा जीता फिर 10...
पहली किश्त देकर भरोसा जीता फिर 10 लाख के जेवर लेकर चम्मत हो गया चालबाज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सराफा क्षेेत्र में रहने वाले एक कारीगर से गोरखपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने दस लाख कीमत के सोने के जेवर लिए और पैसे दिए बिना ही गायब हो गया। कारीगर ने इस घटना की रिपोर्ट गोरखपुर थाने में दर्ज कराई है। आरोपी ने पहली किश्त में 97 ग्राम के जेवर लेकर साढ़े 4 लाख का भुगतान कर कारीगर का भरोसा जीता फिर दूसरी बार 203 ग्राम के जेवर (कीमत करीब 10 लाख रुपए) के लेकर फरार हो गया। अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
गोरखपुर थाना पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में मन्नू लाल अस्पताल के पास रहने वाले सिंटू दास उर्फ श्यामपदा दास (25) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मूलत: पश्चिम बंगाल मेदनापुर का रहने वाला है। यहाँ करीब 10 वर्षों से रहकर सोने-चाँदी के आभूषण बनाकर बेचने का काम करता है। सराफा व्यापारी दीपक सोनी के माध्यम से उसकी जान पहचान शिवजी मिश्रा निवासी गोरखपुर अवतार कॉम्प्लेक्स हिमांशु अग्रवाल के फ्लैट नम्बर 4 में रहने वाले से करीब 25 दिन पहले हुई थी। बातचीत में शिवजी मिश्रा ने जेवर बनवाने और तत्काल भुगतान करने का झाँसा देकर उससे करीब 10 दिन पहले 97 ग्राम के जेवर बनवाए और उसका साढ़े 4 लाख नकद भुगतान कर दिया। इसके बाद तैयार किए गए 203 ग्राम के जेवर लेकर वह रविवार की दोपहर अपने साथी कारीगर आलोक पाल को लेकर शिवजी मिश्रा के फ्लैट में देने पहुँचा। वहाँ जेवर लेकर शिवजी मिश्रा ने कहा कि वह पैसे लेकर आता है और उसके बाद गायब हो गया।
Created On :   12 Sept 2022 11:08 PM IST