- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुरानी बोगी काट रहे मजदूर को लगा...
पुरानी बोगी काट रहे मजदूर को लगा करंट, मौत, स्टेशन मास्टर सहित प्वॉइंटमैन निलंबित
डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट स्टेशन पर सोमवार की सुबह बोगी काट रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन मास्टर सहित प्वॉइंट्समैन को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले की रिपोर्ट मँगाई है। इस रिपोर्ट के बाद अन्य अधिकारियो पर भी कार्रवाई की गाज िगर सकती है। इस संबंध में मदन महल जीआरपी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि स्टेशन के समीप पुरानी कबाड़ हो चुकी बोगी खड़ी है, जिसे रेल प्रशासन द्वारा नीलाम कर दिया गया है। इस नीलाम बोगी को सोमवार की सुबह ठेकेदार द्वारा मजदूर लगाकर कटवाया जा रहा था। श्री राज ने बताया कि जिस स्थान पर बोगी खड़ी है उसके ऊपर से 25 केवी की बिजली की लाइन गुजर रही है। सुबह बोगी को काटने जब एक मजदूर मुन्नालाल अहिरवार ऊपर चढ़ा तो उसको चालू लाइन का करंट लग गया। करंट लगते ही मजदूर बोगी से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची जीआरपी टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर प्रकरण कायम किया है।
रेलवे स्टाफ निलंबित-जीआरपी प्रभारी श्री राज ने बताया कि इस हादसे के बाद रेल प्रशासन ने रेलवे स्टाफ की लापरवाही मानते हुए स्टेशन मास्टर विजय कुमार, प्वाइंट्समैन नवीन गर्ग, संतोष कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की रिपोर्ट मँगाई गई है।
Created On :   19 July 2021 10:54 PM IST