- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विश्व एड्स दिवस: फिल्म के जरिए...
विश्व एड्स दिवस: फिल्म के जरिए ट्रांसजेंडर्स को किया जागरूक
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ व कार्यपालक अध्यक्ष प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में ट्रांसजेंडर्स के लिए बुधवार को जागरुकता व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आयोजित किया गया। इस दौरान एड्स रोग से संबंधित लघु वीडियो फिल्मों के माध्यम से ट्रांसजेंडर्स को जागरूक िकया गया। ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को एड्स की रोकथाम व बचाने के लिए जागरुक किए जाने के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। सदस्य सचिव राजीव कर्महे ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय की समस्याओं व इनसे संबंधित लाभकारी योजनाओं के संबंध में विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर निराकरण का प्रयास किया जाएगा, साथ ही इस समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने व आमजन में उनकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए भविष्य में समय-समय पर पूरे प्रदेश में जागरुकता व संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ. धीरज दवंडे, जितेंद्र मोहन धुर्वे ने आवश्यक जानकारी दी। ट्रांसजेंडर समुदाय से अब्दुल रहीम, कशिश चौहान व बृजमोहन की मौजूदगी रही।
Created On :   1 Dec 2021 10:23 PM IST