यार्ड और स्टेशन ट्रैक पर खड़ी कर दी गईं ट्रेनें - 14 अप्रैल तक जबलपुर से चलने वाली 19 गाडिय़ाँ नहीं चलेंगी

Yard and station trains parked on track - 19 trains running from Jabalpur will not run till 14 April
यार्ड और स्टेशन ट्रैक पर खड़ी कर दी गईं ट्रेनें - 14 अप्रैल तक जबलपुर से चलने वाली 19 गाडिय़ाँ नहीं चलेंगी
यार्ड और स्टेशन ट्रैक पर खड़ी कर दी गईं ट्रेनें - 14 अप्रैल तक जबलपुर से चलने वाली 19 गाडिय़ाँ नहीं चलेंगी

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए देश में किए जा रहे लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद रेल प्रशासन ने निर्णय लेते हुए 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक देश भर में सभी रेलगाडिय़ों के संचालन पर रोक लगा दी है, यानी जबलपुर स्टेशन से शुरू होने वाली 19 गाडिय़ाँ भी इस अवधि में बंद रहेंगी। इन गाडिय़ों में - गोंडवाना एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, मप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, ओवरनाइट एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, पुणे स्पेशल, बांद्रा स्पेशल, जम्मूतवी एक्सप्रेस, अटारी स्पेशल, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, सिंगरौली इंटरसिटी और गरीबरथ एक्सप्रेस, पुणे स्पेशल, बांद्रा स्पेशल, त्रिवेन्द्रपुरम स्पेशल और रीवा इंटरसिटी शामिल हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन की अवधि बढऩे के कारण जबलपुर से शुरू होने वाली गाडिय़ाँ वापस अपने सोर्स स्टेशन पर लौट आई हैं, जिन्हें यार्ड और स्टेशन ट्रैक पर खड़ा किया जा चुका है। जिसकी वजह से जबलपुर रेलवे स्टेशन पर गाडिय़ों की भीड़ दिखाई दे रही है। बीते दिवस जबलपुर से अजमेर तक चलने वाली दयोदय एक्सप्रेस शाम को खाली जबलपुर स्टेशन लौटी थी। 
 

Created On :   26 March 2020 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story