आर्थिक तंगी के चलते युवा व्यापारी ने फाँसी लगाई - ओमती थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने शुरू की जाँच

Young businessman hanged due to financial crisis - incident of Omati police station area
आर्थिक तंगी के चलते युवा व्यापारी ने फाँसी लगाई - ओमती थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने शुरू की जाँच
आर्थिक तंगी के चलते युवा व्यापारी ने फाँसी लगाई - ओमती थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने शुरू की जाँच

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र स्थित नया मोहल्ला निवासी एक 45 वर्षीय आलू-प्याज के व्यापारी  ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई कि कारोबार में घाटा और आर्थिक तंगी के चलते मृतक ने यह कदम उठाया है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। पुलिस के अनुसार नया मोहल्ला निवासी इमरान अली आलू-प्याज का व्यापार करता था। परिवार में उसकी बीमार माँ सायरा बी, पत्नी मोना और दो बच्चे अरमान और अरीबा के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उस पर थी। उसने सुबह अपने कमरे में फाँसी लगा ली। परिजन जब सोकर उठे तो उसे फंदे पर मृत अवस्था में लटका हुआ देखा। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जाँच में परिजनों से की गई पूछताछ में इस बात का पता चला है कि पिछले 8 माह से इमरान का व्यापार ठीक नहीं चल रहा था और व्यापार में हो रहे घाटे से वह तंग आ चुका था और आर्थिक तंगी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों व आसपास रहने वालों के बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
 

Created On :   31 May 2021 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story