- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जूते की लेस से युवक का गला घोंटा,...
जूते की लेस से युवक का गला घोंटा, हत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़ैली से चंडी मेला घूमने के लिए िसलैंहटी गाँव पहुँचने के बाद लापता हुए युवक का शव बुधवार की दोपहर एक खेत के किनारे झाडिय़ों के बीच िमला। मृतक के गले में उसके ही एक जूते की लेस कसकर बँधी हुई थी, दूसरे जूते की लेस गायब थी, जिससे उसकी गला घोंटकर हत्या करने का शक है। युवक की एक आँख भी नहीं थी, जिसे जानवरोंं द्वारा खाए जाने का अनुमान है। िफलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर विस्तृत जाँच शुरू कर दी है।
मझौली पुलिस ने बताया िक मंगलवार दोपहर 2 बजे बुड़ैली िनवासी राजू बर्मन ने सूचना दी थी िक उसका बेटा अनिल उर्फ भल्लू बर्मन 19 वर्ष ग्राम िसलैंहटी में रहने वाली अपनी बहन के घर गया था, जहाँ से अनिल चंडी मेला देखने गया था, लेकिन अनिल के रात भर घर नहीं लौटने पर जब राजू बर्मन ने बेटी को फोन लगाया तो उसने बताया िक अनिल वापस गाँव जाने का कहकर िनकला था। राजू की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अनिल की तलाश शुरू की थी। इसी बीच बुधवार की शाम करीब 5 बजे सूचना िमली थी िक अनिल का शव ग्राम ढिरहा उमरिया में रोड किनारे झाडिय़ों के पास खेत में पड़ा हुआ है। जिस पर इंद्राना चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे। घटनास्थल का िनरीक्षण करने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर िवस्तृत छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है िक पीएम िरपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद वैधानिक तरीके से प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
Created On :   29 Dec 2021 11:21 PM IST