24 हजार के नशीले सिरप समेत युवक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,सतना। रामनगर पुलिस ने नशीले सिरप की तस्करी कर रहे बाइक सवार को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को मुखबिर से सूचना मिलने पर झोंपा तिराहे के पास नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की गई, तभी बघवार की तरफ से बाइक क्रमांक एमपी 19 एमडब्ल्यू 8450 पर झोंपा निवासी पिन्टू प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद यादव 28 वर्ष, तेजी से आता दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो बाइक के हैंडल पर एक झोला टंगा मिला, जिसमें कफ-सिरप की 158 शीशी रखी थी। पूछताछ करने पर आरोपी युवक खरीदी के कोई रसीद नहीं पेश कर पाया, लिहाजा आरोपी को थाने लाकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20, 21, 22 एवं धारा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी की गई। आरोपी से जब्त सिरप और बाइक की कुल कीमत 63 हजार 7 सौ रुपए बताई गई है।
Created On :   11 April 2023 6:15 PM IST