- कोरोना की वजह से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉन्सन का भारत दौरा टला, 26 अप्रैल को आने वाले थे दिल्ली
- कोरोना पर चर्चाः पीएम मोदी 4:30 बजे डॉक्टरों से बात करेंगे, 6 बजे फार्मा कंपनियों के साथ मीटिंग
- कोरोनाः बंगाल के स्कूलों में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित, 9वीं से 12वीं तक लगेंगी क्लास
- दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 तक लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल का ऐलान
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला, शाही ईदगाह से समझौते की SIT जांच की मांग
युवक पर चाकू से हमला कर 3 लाख रुपए की लूट

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत जमुना चौराहा के समीप बीती रात युवक पर चाकू से हमला कर 3 लाख रूपए छीनने का मामला प्रकाश में आया है। घायल बृजेश सिंह पुत्र लल्ला सिंह 40 वर्ष निवासी जमुना को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि रीवा में रहकर ठेकेदारी करने वाला युवक बीते दिवस बाइक में सवार होकर रीवा से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही युवक जमुना चौराहा के समीप पहुंचा, वहां मौजूद आरोपियों ने युवक की पिटाई कर पीठ और पेट में चाकू से हमला कर 3 लाख रुपए लूट लिए। घायल ने किसी तरह परिजन को सूचना दी। परिजन घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर ले गए। जहां से युवक की हालत में सुधार होता न देख चिकित्सकों ने उसे संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच की कर रही है।
कट्टे से किया फायर
अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने कट्टे से फायर भी किया। हालांकि वह इस हमले में बाल-बाल बच गया। युवक के अनुसार आरोपी गांव के ही हैं। आरोपियों को वह पहचानता है। थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करा दी गई है। बताया गया है कि युवक को ट्रैक्टर खरीदना था, इसीलिए वह रीवा से 3 लाख रूपए लेकर अपने गांव जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसके पास मौजूद पैसे छीन लिए गए।