- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रद्दी चौकी के पास नाले में गिरकर...
रद्दी चौकी के पास नाले में गिरकर युवक की मौत

-राहगीरों ने नाले से निकाला, कुछ देर बाद थम गईं साँसें
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित रद्दी चौकी के पास शनिवार की दोपहर नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रद्दी चौकी चौराहे पर स्थित शराब दुकान के पास बारिश के कारण उक्त युवक का पैर फिसला और वह नाले में गिर गया था। लोगों ने उसे बाहर निकालकर पट्टी पर बैठा दिया था जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। मौत को संदिग्ध मानकर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार दोपहर 12 बजे के करीब रद्दी चौकी चौराहे के पास शराब व हार्डवेयर दुकान के सामने से निकले नाले में गिरने से युवक की मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान करीब 40 वर्षीय युवक सलीम के नाम से की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक चौराहे के पास से गुजर रहा था और बरसात के कारण पैर फिसलने से वह नाले में गिर गया था। उसे नाले में गिरता देख वहाँ मौजूद लोगों ने तत्काल उसे नाले से बाहर निकाला लेकिन कुछ देर बाद देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। उधर मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
झोपड़ी में रहता था वृद्धा के साथ-
गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली ने बताया कि मृतक अमखेरा रोड पर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में वृद्धा के साथ रहता था। वृद्ध महिला दृष्टि बाधित है और वह उसकी सेवा किया करता था और भिक्षा माँग कर दोनों का भरण-पोषण करता था।
कमेटी ने किया अंतिम संस्कार-
पुलिस के अनुसार मृतक का पीएम कराने के बाद परिजनों के न होने की जानकारी लगने पर गरीब नवाज कमेटी द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कमेटी के सदस्य दीपक निगम, पंकज विश्वकर्मा, साजिद अली, रियाज अली आदि मौजूद थे।
Created On :   24 July 2021 9:26 PM IST