बाइक चोरी के संदेह पर की गई मारपीट में हुई युवक की मौत

Youth dies in assault on suspicion of bike theft
बाइक चोरी के संदेह पर की गई मारपीट में हुई युवक की मौत
बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के मनकेड़ी में घटना, आरोपी गिरफ्तार बाइक चोरी के संदेह पर की गई मारपीट में हुई युवक की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मनकेड़ी स्थित यज्ञशाला तालाब मैदान में सोमवार की सुबह 25 वर्षीय राकेश गोंड मृत अवस्था में मिला था। युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए जाने पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में दो संदेहियों से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बताया कि बाइक चोरी के संदेह में युवक को बेरहमी से पीटकर मैदान में छोड़ दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाठी, बेल्ट आदि सामान जब्त किया है।
इस संबंध में टीआई विजय अम्भोरे ने बताया कि राकेश गोंड की मौत के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू की गई। जाँच में पता चला कि गाँव में रहने वाले शिवकुमार गोंड की बाइक चोरी हो गई थी। बाइक चोरी के संदेह में शिवकुमार व सतेंद्र पटैल ने राकेश गोंड व राजाराम को घर से बुलाकर उनसे मारपीट की थी। वापस लौटते समय राकेश गोंड मैदान के पास बेहोश होकर गिर गया था, जिसके बाद दोनों ने राजाराम को धमकाते हुए घर जाने के लिए कहा था। संदेहियों के कबूलनामे के बाद उन्हें हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

 

Created On :   18 Oct 2022 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story