- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 28 मिनट के भाषण में युवाओं में भरा...
28 मिनट के भाषण में युवाओं में भरा जोश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। भाजयुमो के यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होने पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता पहुँचे। वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं में 28 मिनट के भाषण में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक नया जोश भरा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंचायत नगरीय निकाय और फिर विधानसभा के चुनाव हैं, तो युवाओं को अपनी ताकत िदखानी होगी और मोदी सरकार की योजनाओं को गाँव-गाँव पहुँचाना होगा। उन्होंने कहा कि 1977 में देश में गैर कांग्रेसी सरकार बनाने में जेपी आंदोलन का हिस्सा बनकर लाखों युवाओं ने देश में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजा वाद से मुक्त सरकार बनाने ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और आज विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल हमारा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और अन्य पार्टियाँ परिवारवाद को बढ़ाने वाली पार्टियाँ हैं और भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता जिसका कोई पारिवारिक राजनैतिक बैकग्राउंड नहीं है उसे भी मौका दिया जाता है और वह शीर्ष पर पहुँचता है इसीलिए मैं कहता हूँ कि काम करने वालों को इज्जत और सम्मान दोनों मिलता है।
इन योजनाओं को लेकर पहुँचें- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत में 2014 में स्टार्टअप की संख्या 65 से 70 थी, बाद में 135 हुई और आज स्टार्टअप की संख्या पूरे देश मे 70 हजार है। जिसमें से 100 स्टार्टअप को यूनिकॉन दर्जा प्राप्त है जिनकी कैपिटल 100 करोड़ से अधिक है। हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चाहते हैं कि हमारा युवा रोजगार माँगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बने। प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, उद्धम क्रांति योजना, युवा स्वाभिमान योजना, मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के माध्यम से युवाओं को खड़ा करने का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, जनधन योजना, सुकन्या योजना के साथ कई हितग्राही योजनाएँ हैं जिन्हें लेकर गाँव-गाँव पहुँचें। आने वाले समय में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी, जिससे गाँव का युवा भी डॉक्टर और इंजीनियर बनेगा।
देश की ताकत दुनिया ने पहचानी- श्री नड्डा ने कहा कि टिटनेस का टीका आने में 28 साल लगते हैं, मीजल्स का टीका आने में 20 साल लगते हैं, जापानी बुखार का टीका आने में 100 साल लगते हैं और यदि सही नेतृत्व आता है तो कोरोना जैसी महामारी जनवरी 2020 में आती है और अप्रैल में उसका टीका बनना प्रारंभ होता है और जनवरी 2021 में देश में दो-दो वैक्सीन बन जाती हैं और दो डोज मिलाकर 192 करोड़ वैक्सीन लगा दी जाती हैं। यही नहीं हमने 100 देशों को वैक्सीन देने का काम किया है और इतना ही नहीं 48 देशों को मित्र वैक्सीन के नाम से मुफ्त वैक्सीन देने का काम भी किया है और इसमें हमारे युवाओं की ही महत्वपूर्ण भूमिका थी। स्वागत भाषण युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री राम डंगोरे एवं आभार महामंत्री राहुल तिवारी ने व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिलाष पांडे, युमो प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम ितवारी, राहुल जैन आदि मौज्ूद रहे।
अजा कार्यकर्ता के घर पी चाय
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने सुबह का नाश्ता पार्टी के वरिष्ठ नेता आंनद बर्नार्ड के सिविल लाइन स्थित निवास पर किया। वहीं पूर्व विधानसभा अंतर्गत निवासरत अनुसूचित जाति वर्ग के कार्यकर्ता आशीष अहिरवार के निवास पर चाय पीने पहुँचे और समाज के लोगों से भेंट की। इस दौरान सीएम, वीडी शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव, विधायक अजय विश्नोई आदि मौजूद रहे।
बूथ और मंडल के कार्यक्रम में हुए शामिल
जबलपुर प्रवास के दौरान श्री नड्डा कैंट विधानसभा के बूथ क्रमांक 106 पहुँचे। इस दौरान कैंट विधायक अशोक रोहाणी, मंडल अध्यक्ष दामोदर सोनी, वार्ड संयोजक ईश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे। उन्होंने बूथ अध्यक्ष सुनील रजक समेत समिति सदस्यों और कार्यकर्ताओं से परिचय लिया तथा बूथ समिति की बैठक लेकर मार्गदर्शन दिया। वहीं पश्चिम विधानसभा के रॉयल स्कूल संजीवनी नगर गढ़ा पहुँचे। यहाँ उन्होंने रानी दुर्गावती मंडल की बैठक को संबोधित किया। मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी के साथ मंडल कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे।
आर्थिक समिति की बैठक
भाजपा मप्र की आर्थिक समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रानीताल कार्यालय में ली और मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर प्रदेश आर्थिक टोली के सदस्य सीए अखिलेश जैन, अनिल जैन, हेमंत खंडेलवाल और भगवान दास सबनानी आदि उपस्थित रहे।
तैयारियाँ ऐसी कि सफल रहा आयोजन-राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन और कार्यक्रमों को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियाँ चल रही थीं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किए गए, यही कारण है कि शहर में जितने भी आयोजन हुए वे व्यवस्थित और सफल रहे।
तीन दिवसीय प्रवास के बाद आज होंगे रवाना
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान 3 जून को निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शुक्रवार को ही दोपहर डेढ़ बजे फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे। वहीं मुख्यमंत्री भी तीसरे दिन जबलपुर से भोपाल प्रस्थान करेंगे।
Created On :   2 Jun 2022 11:17 PM IST