- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुरानी रंजिश पर दमोहनाका में चाकू...
पुरानी रंजिश पर दमोहनाका में चाकू घोंपकर युवक की हत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दमोहनाका के पास रविवार की रात दस बजे के करीब पुरानी रंजिश के चलते हुई चाकूबाजी की घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार खाई मोहल्ला हनुमानताल निवासी बिट्टू मराठा और अनिकेत सोनकर के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। रात दस बजे के करीब बिट्टू अपने एक साथी के साथ बाइक से दमोहनाका के पास किसी कार्य से पहुँचा था। वहाँ पर अनिकेत सोनकर और उसके साथी छोटू सोनकर से उसका सामना हो गया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस बीच अनिकेत व उसके साथी छोटू ने बिट्टू मराठा और उसके साथी बंटी उर्फ प्रवीण राव पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में बिट्टू को गंभीर चोटें आईं और उसे गंभीरावस्था में मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसकी मौत हो गई। उधर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।
Created On :   1 Aug 2021 11:41 PM IST