पुरानी रंजिश पर युवक की चाकू मारकर हत्या

3 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार पुरानी रंजिश पर युवक की चाकू मारकर हत्या


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत रामपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को क्षेत्र के ही 3 नाबालिगों ने अंजाम दिया है, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस के अनुसार सिद्धनाथ मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय दीपक यादव के परिजनों ने बताया कि दीपक इन्टीरियर डिजाइनिंग का कार्य करता है। शनिवार को वह अपने दोस्त अनूप चौधरी को रात्रि 10 बजे उसके घर छोड़कर स्कूटी से निकला, तभी रात 11 बजे जोगनी माता मंदिर के सामने उसे 3 नाबालिग लड़कों ने रोककर मारपीट कर दी। दीपक ने अपने दोस्त सौरभ श्रीवास को फोन कर बुलाया तो तीनों नाबालिगों ने चाकू से हमला कर दीपक के पेट एवं छाती में चोटें पहँुचाकर नीचे गिरा दिया और फरार हो गए।
इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
उधर, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान घायल दीपक यादव की रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर तीनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है।                           

Created On :   20 Nov 2022 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story