- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- होटल की पार्किंग में मिली युवक की...
होटल की पार्किंग में मिली युवक की लाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र स्थित होटल विजन महल की बाहर वाली पार्किंग में एक युवक मृत अवस्था में मिला। सुबह लोगों ने रक्तरंजित हालत में युवक को पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जाँच शुरू की। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि पार्किंग में एक बस खड़ी थी और उसकी चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।
टीआई विजय परस्ते ने बताया कि जाँच के दौरान पता चला कि मृतक मंडला मोहगाँव निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र मरावी है जो कि सोमवार को एक महिला के साथ जबलपुर पहुँचा था। दोनों मजदूरी करने के लिए बाहर जाने वाले थे और रात 11 बजे उनकी ट्रेन थी। इससे पहले ही वीरेंद्र ने जमकर शराब पी ली और पार्किंग स्थल पर पहुँचकर वहाँ खड़ी एक बस के पास लेट गया था। उसके वहाँ लेटने के बाद पार्किंग में खड़ी बस के चालक ने अनजाने में वहाँ से बस निकाली और वहाँ लेटे वीरेंद्र मरावी का सिर बस के चाक के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की जाँच में यह पता चला कि होटल में एक आयोजन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र से एक बस आई थी और उसी बस से कुचलकर युवक की मौत हुई है। पुलिस द्वारा होटल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज माँगी गई है, उसकी जाँच कर बस व चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   27 Dec 2022 11:33 PM IST