डुमना के नैसर्गिक सौंदर्य को बचाने आंदोलन करेगी युकां

Yuk will agitate to save the natural beauty of Dumna
डुमना के नैसर्गिक सौंदर्य को बचाने आंदोलन करेगी युकां
डुमना के नैसर्गिक सौंदर्य को बचाने आंदोलन करेगी युकां

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  डुमना के वन्य क्षेत्र में लगभग 50 एकड़ भूमि पर स्पोट्र््स सिटी योजना शहर के लिए अभिशाप है। सांसद द्वारा इसे विकास का नाम दिया जा रहा है, लेकिन यह विनाश है। इसके तहत हजारों पेड़ों का कत्लेआम किया जाएगा। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। यह बात मंगलवार को युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव व युवा नेता समर्थ अवस्थी ने कही। उन्होनें कहा कि इसके विरोध में पूरे जबलपुर में चिपको आंदोलन की तर्ज पर क्रमबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। अवस्थी कहा कि जबलपुर में डुमना एक मात्र जंगल है जहाँ बहुत से जंगली वन्य जीव हैं। जहां स्पोट्र््स सिटी बनाने की बात की जा रही है वहां तक वन्य जीवों का मूवमेंट रहता है। यदि स्पोट्र्स सिटी बनी तो वन्य प्राणियों के विचरण के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बचेगा। डुमना का नैसर्गिक सौंदर्य खतरे में पड़ जाएगा। वास्तव में विकास के नाम पर यह बहुमूल्य जंगल को बर्बाद किए जाने की जो योजना है, उसको किसी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। समर्थ ने कहा कि जबलपुर के आसपास हज़ारों एकड़ जमीन खाली पड़ी है। जहाँ पर 50 एकड़ से भी ज्यादा बड़े क्षेत्रफल का स्टेडियम बनाया जा सकता है। प्रदेश सरकार ने नीमखेड़ा में स्टेडियम बनाया गया है। वहां अभी भी हर तरफ बदहाली है। यहां पर अब भी कई एकड़ भूमि खाली पड़ी हुई है। इस स्थान पर भी स्पोट्र्स सिटी बनाई जा सकती है। डुमना के प्राकृतिक सौदर्य से छेड़छाड़ का विरोध पूरे जबलपुर में चिपको आंदोलन की तर्ज पर किया जाएगा। पत्रकारवार्ता में उनके साथ शिशिर नन्होरिया, जितिन राज, रिजवान अली आदि उपस्थित रहे।
 

Created On :   2 Jun 2021 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story