Panna News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक, वयुवक बेहोस ग्राम गडोखर में घटी घटना

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक, वयुवक बेहोस ग्राम गडोखर में घटी घटना
  • आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक
  • वयुवक बेहोस ग्राम गडोखर में घटी घटना

Panna News: जिले के तहसील एवं थाना क्षेत्र अमानगंज के ग्राम गढोखर में आज शाम अचानक मौसम परिवर्तन के बाद तेज बारिश आरंभ हो गई। बिजली की तेज गडग़ड़ाहट और लपक के साथ आकाशीय बिजली गांव के ही एक सीसी रोड पर जा गिरी। जिसकी चपेट में आने से पास में ही बैठा एक 25 वर्षीय युवक बेहोश हो गया जिसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। घटना के विषय में फरियादी राजेंद्र सिंह चौहान पिता चंद्रभान सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई रोहित सिंह चौहान पिता चंद्रभान सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गढोखर अपने ही घर में बैठा था कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने की सूचना लगी। जिसकी चपेट में आने से उसका भाई गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। जिसे तत्काल ही उठाकर घर में लाया गया और उसकी छाती और पीठ में मालिश करने के बाद उसे होश में लाया गया। घायल युवक से जब बात पूछी तो उसने आकाशीय बिजली की चपेट में आया और कहा कि मेरा पूरा शरीर सुन्न पड रहा है। ऐसा लग रहा है विद्युत करंट लगा और शरीर का कोई भी अंग अभी ठीक से काम नहीं कर रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में उसका इलाज किया गया।

Created On :   11 July 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story