Panna News: चितारबरा स्कूल पहुंचकर जपं सीईओ ने देखी विद्यालय की व्यवस्थायें

चितारबरा स्कूल पहुंचकर जपं सीईओ ने देखी विद्यालय की व्यवस्थायें
  • शाहनगर विकासखण्ड के चितारबरा विद्यालय
  • चितारबरा स्कूल पहुंचकर जपं सीईओ ने देखी विद्यालय की व्यवस्थायें

Panna News: शाहनगर विकासखण्ड के चितारबरा विद्यालय जो कि जर्जर हालत में था इस संबध में इस समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसे संज्ञान में लेकर जनपद पंचायत शाहनगर सीईओ विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय में ११५ बच्चे दर्ज हैं, ०६ कमरे हैं जिसमें तीन जर्जर हैं। स्कूल में केवल दो कमरे हैं जो व्यवस्थित हैं। जिसमें स्कूली बच्चे अध्ययन करते हैं एवं वहीं दूसरे कमरे में विद्यालय का शैक्षणिक कार्य प्रधानाध्यापक कक्ष हैं साथ ही तीसरे कमरे में आंगनबाडी एवं किचिन शेड है। जिसमें एक से लेकर आठवीं तक के बच्चे एक साथ बैठते हैं यह स्थिति बारिश में होती है। इस दौरान प्रधानाध्यापक श्रीमती पुष्पा बढोलिया से विद्यालय के संबध में जानकारी प्राप्त की। वहीं छात्र-छात्राओं के अध्ययन का स्तर अच्छा पाये जाने पर प्रधानध्यापिका की प्रशंसा की गई। निरीक्षण के दौरान मलघन सचिव दयाराम लोधी उपस्थित रहे।


Created On :   30 July 2025 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story