- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शराब पिलाने को लेकर की गई मारपीट
पन्ना: शराब पिलाने को लेकर की गई मारपीट
By - Bhaskar Hindi |5 Dec 2023 4:09 PM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना क्षेत्र के हनुमतपुर चौकी में मारपीट की घटना सामने आई है फरियादी कमलेश सोनी पिता लखनलाल सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मातादीन विश्वकर्मा के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला दर्ज किया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०३ दिसम्बर २०२३ की शाम को उसने तथा गांव के ओम प्रकाश ने खेत में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद वह दोनों लोग अपने-अपने घर आ गए थे। इसके बाद रात में करीब ०९ बजे मातादीन विश्वकर्मा उसके घर लाठी लेकर पहँुचा और उसे घर के बाहर बुलाया जब वह बाहर आया तो मातादीन ओमप्रकाश के साथ शराब पीने को लेकर विवाद करने लगा और गाली-गलौंच करते हुए लाठी से उसके साथ मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी गई लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया।
Created On :   5 Dec 2023 4:09 PM IST
Next Story