- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैष्णव माता औद्योगिक प्रशिक्षण...
Panna News: वैष्णव माता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी का हुआ पूजन

- वैष्णव माता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
- देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी का हुआ पूजन
Panna News: वैष्णव माता प्रायवेट आईटीआई पन्ना में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन धूमधाम के साथ किया गया। इस दौरान संस्था प्रमुख अंकुर त्रिवेदी, महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य अविनाश पाण्डेय व आईटीआई के प्राचार्य अमित पाण्डेय द्वारा संस्था के वर्कशॉप में मां सरस्वती व देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र के सम्मुख विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यशाला में स्थापित विभिन्न मशीनों व टूल्स का पूजन किया गया। इस दौरान श्री त्रिवेदी ने कहा कि हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता, देवताओं के शिल्पी वास्तुकार और अभियंता हैं जो ब्रह्मांड की रचना, ग्रहों, महलों, दिव्य नगरों, रथों, अस्त्र-शस्त्रों और अन्य अद्भुत संरचनाओं के निर्माता माने जाते हैं।
इस दौरान आईटीआई के छात्र-छात्रायें प्रशिक्षण अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे। पूजन कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापकगण अतुल पाण्डेय, बृजकिशोर त्रिपाठी, भरत सिंह सिंगरौल, नरेन्द्र अहिरवार, महेन्द्र सिंह, अभिषेक, पंकज पाण्डेय, प्रशिक्षण अधिकारी भूपेन्द्र चौबे, प्रशिक्षण अधिकारी मनोज जडिया, प्रशिक्षण अधिकारी शिवम पाठक, गरिमा जैन, श्रद्धा सिंह, श्रीमती नितिका डनायक, शिभा सिंह सोलंकी, साधना साहू, नेहा सेन, सरिता अग्रवाल, रिचा तिवारी, गजेन्द्र, महेश, सविता व माया उपस्थित रहीं।
Created On :   18 Sept 2025 12:03 PM IST