Panna News: पीएचसी रैपुरा में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान कार्यक्रम आयोजित

पीएचसी रैपुरा में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान कार्यक्रम आयोजित
  • पीएचसी रैपुरा में स्वस्थ नारी
  • सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान कार्यक्रम आयोजित

Panna News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान के तहत रैपुरा कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय वरिष्ठ नागरिकगण, स्वास्थ्यकर्मी, महिला प्रतिनिधि एवं अन्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. एम.एल. चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने इस अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला जिसमें महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के साथ-साथ परिवारों के पोषण स्तर को बेहतर बनाना मुख्य लक्ष्य बताया गया।

उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता दी गई और पोषण के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान आयरन एवं विटामिन से भरपूर आहार के महत्व पर भी जोर दिया गया। साथ ही सभी नागरिकों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने एवं स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी गई। वरिष्ठ नागरिकगण ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम स्थानीय स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा। अंत में उपस्थित नागरिकों को पोषण संबंधी मुफ्त सलाह और आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने सभी से आव्हान किया कि वह इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने परिवार तथा समाज को स्वस्थ बनाएं। इस अभियान के माध्यम से सरकार का उद्देश्य एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है ताकि हर नागरिक सशक्त होकर देश की प्रगति में योगदान दे सके। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखराम लोधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश सोनी, धुव्र लोधी, बी.पी. लोधी, सरपंच प्रतिनिधि अशोक जैन, बहादुर लोधी, संगीता लोधी सहित कई नागरिक उपस्थित रहे।

Created On :   18 Sept 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story