Panna News: खेत में फैला हाइटेंशन लाईन से करंट, दर्जनभर गौवंश कालकवलित

खेत में फैला हाइटेंशन लाईन से करंट, दर्जनभर गौवंश कालकवलित
  • खेत में फैला हाइटेंशन लाईन से करंट
  • दर्जनभर गौवंश कालकवलित

Panna News: ग्राम बिलखुरा से करीब ०३ किलोमीटर दूर मठली हार के एक खेत में ११ हजार केव्हीए के हाई वोल्टेज लाइन के कंरट की चपेट में आए एक दर्जन गौवंश की मौत हो गई। मृत गौवंश में ११ नग गायें तथा एक छोटा बछड़ा शामिल है। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मठली हार स्थित किसानोंं के खेतों से ११ हजार केव्हीए विद्युत लाइन गुजरी है। रात्रि में मंगल बंगाली के खेत में लगे ११ हजार केव्हीए के स्टे सपोर्टर वायर में अचानक कंरट फैल गया जिसकी चपेट में आए एक दर्जन गौवंश की मौत हो गई। सुबह जब लोग पहुंचे और बडी संख्या में गौवंश पशुओं के विद्युत करण्ट से हुई मौत के दृश्य को देखा गया तो अफरा-तफरी मच गई।

लोगों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। बृजपुर थाना पुलिस द्वारा सूचना से विद्युत विभाग को अवगत कराया गया तब विद्युत विभाग की टीम द्वारा लाइन बंद करवाई गई। हाई वोल्टेज लाइन से जिन पशु पालकों की पशुओं की मौत हुई है उनमें राजेश पटेल व नरेंद्र सेन की दो-दो गायें, प्रकाश पटेल का एक बछड़ा, राजन पटेल की एक गाय, भगवानदास यादव की एक गाय तथा फेरन सिंह यादव की 3 गायें शामिल हैं। इस तरह कुल 12 गायें करंट की चपेट में आकर कालकवलित हो गईं। थाना प्रभारी बृजपुर महेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और मवेशियों के मालिकों के बयान लिए जा रहे हैं।

Created On :   17 Sept 2025 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story