- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दुकानदार की उधारी मांगने से चाकू व...
Panna News: दुकानदार की उधारी मांगने से चाकू व लाठी से हमला

- सिमरिया थाना के हरदुआ चौक के ग्राम पडरिया
- दुकानदार की उधारी मांगने से चाकू व लाठी से हमला
Panna News: सिमरिया थाना के हरदुआ चौक के ग्राम पडरिया में दुकानदारी के उधारी के रूपए मांगने पर आरोपी द्वारा चाकू से एवं आरोपी के भाई द्वारा लाठी से हमला करते हुए मारपीट करने की घटना सामने आई है। फरियादी कमलेश उर्फ फुल्ला पिता भजना अहिरवार उम्र ४२ वर्ष निवासी ग्राम पडरिया पोस्ट मढ़वा थाना सिमरिया ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि वह खेत का काम करता है साथ ही छोटी सी किराना की दुकान भी चलाता है। २० जुलाई २०२५ की शाम के करीब ०८ बजे दुकान पर गांव का रम्मू अहिरवार आया जिससे मैंने उधार के रूपए मांगे बस इसी बात पर रम्मू अहिरवार गालियां देने लगा गाली देने से मना किया तो अपने पास चाकू निकालकर मारी जो गदेली में लगा कटने से खून निकलने लगा तभी रम्मू का भाई खुस्सन आया जिसने मुझे लाठी मारी जो घुटने में लगी चोट है तभी मौके पर मेरी पत्नी पानबाई और प्रेमलाल अहिरवार ने आकर बीच-बचाव किया। फिर रम्मू और उसका भाई खुस्सन बोले कि अब उधारी मांगी तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   22 July 2025 4:13 PM IST