Panna News: नशा मुक्ति के लिए थाने में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

नशा मुक्ति के लिए थाने में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
  • पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा
  • नशा मुक्ति के लिए थाने में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Panna News: नशा मुक्ति के लिए जिले में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं एसडीओपी अजयगढ राजीव सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बृजपुर महेन्द्र सिंह भदौरिया की उपस्थिति में थाना परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम थाना प्रभारी द्वारा नशे से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी गई तथा कहा गया कि नशा न केवल उस व्यक्ति को बर्बाद करता है जो नशे की आदत में फंस जाता है बल्कि व्यक्ति के नशे का प्रभाव उसके परिवार व समाज में भी पडता है। जो ज्यादतर सडक़ दुर्घटनायें होतीं है उनमें से अधिकांश दुर्घटनाओं की वजह से चालकों द्वारा नशे का सेवन कर वाहन चलाना एक कारण है। आयोजित कार्यक्रम में गणमान्यजन रूपेश जैन, राजेन्द्र गोलू मिश्रा, पुष्पेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सिंह, केदार दीक्षित, मनोज पाण्डेय, संजय साहू, अवधेश, छुट्टू द्विवेदी, सुशील पाण्डेय सहित क्षेत्र के कई ग्रामों गजना, धरमपुर, बडेरा, रमखिरिया, सिस्वाहा गहरा इटवांखास, बडगडी, रहुनियां से काफी संख्या में आए लोग शामिल हुए।

Created On :   26 July 2025 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story