पन्ना: वैश्य युवा इकाई द्वारा नगर में निकाली गई चेेतना रैली

वैश्य युवा इकाई द्वारा नगर में निकाली गई चेेतना रैली

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वेैश्य महासम्मेलन जिला युवा इकाई द्वारा आज ०२ अक्टूबर को नगर में वैश्य चेतना रैली का आयोजन किया गया प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के निर्देश एवं जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के संरक्षण में आयोजित चेतना रैली पन्ना नगर स्थित पुरानी कचेहरी स्थित जयस्तंभ चौक से शुरू हुई। जिसमें दो पहिया वाहनो में सवार होकर समाज के लोगो युवको पदाधिकारियों द्वारा समाज की एकजुटता के जिन्दाबाद के नारे लगाये गए। जयस्तंभ चौक से शुरू हुई रैली अजगयगढ चौराहा,बडा बाजार,गोविन्द जी मंदिर, कोतवाली चौराहा,गांधी चौक होते हुए वापिस कचेहरी चौराहा जयस्तंभ पार्क के समीप सम्पन्न हुई। आयोजित रैली को नगर पालिक परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, डॉ.रविशंकर मोदी, कैलाश मोदी,जगदीश जडिया,पुूरूषोत्तम जडिया, सहित वैश्य महासम्मलेन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। आयोजित रैली में युवा इकाई अध्यक्ष डॉ.राकेश सोनी, उपाध्यक्ष शैलेश संतोष साहू,महामंत्री अरविन्द सोनी जीतेन्द्र गुप्ता आसू जैन,विकास चौरसिया, जीतेश गुप्ता,मोनू सोनी सहित युवा इकाई के पदाधिकारियों सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।

Created On :   3 Oct 2023 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story