Panna News: अपह्रत बालिका को पुलिस ने चौबीस घण्टे के अंदर किया दस्तयाब

अपह्रत बालिका को पुलिस ने चौबीस घण्टे के अंदर किया दस्तयाब
  • अपह्रत बालिका को पुलिस ने चौबीस घण्टे के अंदर किया दस्तयाब

Panna News: थाना रैपुरा में दर्ज धारा १३७(२) के अपराध में पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए महज चौबीस घण्टे के अंदर ही अपह्रत बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना चौहान तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई श्रीमती भावना दांगी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर अपह्रत बालिका की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए १३ अगस्त २०२५ को अपह्रत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, प्रधान आरक्षक रवि खरे, आरक्षक अतुल सिंह, राजेश पटेल, महिला आरक्षक रश्मि गौर व राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   18 Aug 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story