- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कार की टक्कर से बाइक सवार युवक हुआ...
Panna News: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक हुआ घायल

- सतना-पन्ना हाइवे स्थित ग्राम मनौर
- कार की टक्कर से बाइक सवार युवक हुआ घायल
Panna News: सतना-पन्ना हाइवे स्थित ग्राम मनौर के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से चोटिल होकर घायल हो गया। घायल पृथ्वीराज पटेल पिता रामकिशुन पटेल निवासी ग्राम बगहा थाना अजयगढ को जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। दुर्घटना के संबध में घायल युुवक के पिता रामकिशुन पटेल ने कोतवाली पन्ना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक १७ अगस्त को वह अपने पुत्र पृथ्वीराज तथा रिश्तेदार मुन्नीलाल अपनी मोटर साइकिल से बडे पुत्र की ससुराल देवेन्द्रनगर जा रहा था।
रास्ते में करीब ११:३० बजे मनौर गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तो पन्ना की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी-१९-टी-३६३४ के चालक द्वारा हमारी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी टक्कर लगने से मोटर साइकिल सहित हम तीनों लोग जमीन में गिर गए। दुर्घटना में मोटर साइकिल में बीच में बैठे मेरे पुत्र शरीर में दाहिने पैर, दाहिने कंधा व टिहुनी में चोट आ गई। मुझे व मेरे रिश्तेदार मुन्नीलाल उर्फ बालकिशन को कोई चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद हम घायल पुत्र को सीधे जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंच तथा भर्ती कराया गया, पुत्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   18 Aug 2025 4:19 PM IST