- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वीरांगना अवंती बाई लोधी जयंती के...
Panna News: वीरांगना अवंती बाई लोधी जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई वाहन रैली

- वीरांगना अवंती बाई लोधी जयंती के उपलक्ष्य में
- निकाली गई वाहन रैली
Panna News: हीरों, वीरों, झीलों, मंदिरों एवं बाघों के लिए विश्व विख्यात पवित्र नगरी पन्ना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सन् 1857 की क्रांति में देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ जंग का ऐलान कर आखरी सांस तक युद्ध लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाली अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी जयंती के उपलक्ष में 17 अगस्त 2025 को विशाल वाहन रैली एवं राष्ट्रीय एकता व भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी, विशिष्ट अतिथि मलहरा विधायक एवं साध्वी राम सिया भारती व पवई विधायक प्रहलाद लोधी सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। पूर्व निर्धारित समय अनुसार दिन में 12 बजे एवरशाइन गार्डन इंद्रपुरी कॉलोनी से विशाल वाहन रैली तिरंगा यात्रा एवं भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई। हाथों में तिरंगा और धर्म ध्वज के साथ लोधी समाज के हजारों की संख्या में लोगों के साथ-साथ सर्व समाज के लोग, पूर्व सैनिक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी पैदल एवं वाहनों में सवार होकर रवाना हुए, खुली जिप्सी में वीरांगना अवंती बाई की पोशाक में बालिकाएं भी शामिल हुई। डीजे की धुन में देशभक्ति गीतों नारों और जयकारों के साथ हजारों की संख्या में लोगों के साथ रैली एवं शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए आगे बढ़ती रही। जगह-जगह पर गणमान्य नागरिकों के द्वारा जलपान एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
वाहन रैली एवं शोभा यात्रा अजयगढ़ चौराहा, बड़ा बाजार, गोविंद मंदिर चौक, बलदाऊ मंदिर चौक, छत्रसाल पार्क, अम्बेडकर चौक, गांधी चौक, पंचम सिंह चौराहा एवं महेंद्र भवन चौक से अजयगढ़ चौराहा होकर वापस एवर साइन गार्डन पहुंची। जहां राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारा सम्मेलन के तहत मंचीय कार्यक्रम हुआ मुख्य अतिथि सांसद राहुल सिंह लोधी ने वीरांगना अवंती बाई लोधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोधी समाज के साथ-साथ उपस्थित सर्व समाज के लोगों को एकता और भाईचारा का संदेश देने के साथ शिक्षा को महत्व देने व अपनी जमीनों को नहीं बेचने का आव्हान किया उन्होंने आने वाले भविष्य को स्वर्णिम बताते हुए कहा कि जमीन बेचने की गलती कभी ना करें यह आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है। इसके साथ ही आगामी दिनों में पन्ना नगर में अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी की प्रतिमा लगवाने के प्रयास की भी बात कही। विशिष्ट अतिथि विधायक एवं साध्वी राम सिया भारती ने कहा कि आज की पीढ़ी को वीरांगना अवंती बाई के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले ने भी समाज को एकता भाईचारा के साथ रहने और नशे से दूरी बनाने की सलाह दी। मुख्य अतिथि सांसद श्री लोधी विशिष्ट अतिथि विधायक एवं साध्वी सुश्री भारती एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूर्व मंत्री सुश्री महदेले का गजमाला से सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके बाद पूर्व सैनिकों गणमान्य नागरिकों और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को पुष्पमाला से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेट किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वीरांगना अवंती बाई लोधी जयंती समारोह आयोजन समिति के द्वारा किया गया। मंच का संचालन प्रोफेसर जयपाल सिंह लोधी ने किया एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सैनिक एवं सरपंच राम शिरोमणि सिंह लोधी ने किया। कार्यक्रम में पन्ना, सतना, बांदा एवं छतरपुर जिले के लोधी समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोग शामिल हुए। वाहन रैली से लेकर मंचीय कार्यक्रम तक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पन्ना कोतवाली का पुलिस बल तैनात रहा।
Created On :   18 Aug 2025 4:13 PM IST