Panna News: श्री जुगल किशोर मंदिर में लगी रेलिंग पर पूर्व मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले ने जताई आपत्ति

श्री जुगल किशोर मंदिर में लगी रेलिंग पर पूर्व मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले ने जताई आपत्ति
  • श्री जुगल किशोर मंदिर में लगी रेलिंग पर
  • पूर्व मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले ने जताई आपत्ति

Panna News: पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम सिंह महदेले ने पन्ना के ऐतिहासिक श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगाई गई रेलिंग पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इस रेलिंग के कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है। सुश्री महदेले ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनसे मिलकर इस समस्या की शिकायत की है। लोगों का कहना है कि रेलिंग की वजह से उन्हें दर्शन करने में समस्या आ रही है। पूर्व मंत्री ने इस मामले में पन्ना कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की है कि श्रद्धालुओं की असुविधा को देखते हुए इस रेलिंग को तुरंत हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ही भक्तों को राहत मिलेगी और वह आसानी से भगवान श्री जुगल किशोर जी के दर्शन कर सकेंगे।

Created On :   17 Aug 2025 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story