- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बीड़ी नहीं देने पर लात-घूसों से...
पन्ना: बीड़ी नहीं देने पर लात-घूसों से मारपीट
By - Bhaskar Hindi |5 Dec 2023 4:14 PM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला पहाडकोठी निवासी छंगे पिता स्वर्गीय रसीद खान उम्र ४५ वर्ष द्वारा आगरा मोहल्ला निवासी ऋषि रैकवार के विरूद्ध पन्ना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें फरियादी छंगे खान ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०३ दिसम्बर २०२३ को शाम ०४ बजे बेनीसागर तालाब के चांदनी घाट में हांथ धोने के लिए पहँुचा था उसी समय वहां पहँुचे ऋषि रेैकवार ने पीने के लिए उससे बीड़ी मांगी मना करने पर वह गाली-गलौंच करते हुए उससे लिपट गया तथा उसे जमीन में गिरकर लात-घूसों से मारपीट करने लगा जिससे उसके सिर से खून निकला। चिल्लाने पर छोटू रैकवार एवं रवि कुशवाहा ने आकर बीच-बचाव किया गया आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है।
Created On :   5 Dec 2023 4:14 PM IST
Next Story