शाहनगर में सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी बाइक, युवक घायल

अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी बाइक, युवक घायल
  • थाना शाहनगर क्षेत्र के बोरी रोङ स्थित
  • अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी बाइक, युवक घायल

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। थाना शाहनगर क्षेत्र के बोरी रोङ स्थित अपनी मोटरसाईकिल में सोमवार की रात 8 बजे एक युवक शाहनगर आ रहा था तभी उमेही नदीं मंहगवा सरकार मोङ पर उमेही नदी के पुल पार करते समय मोटरसाईकिल सहित हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही की 21 घंटे बीत जाने के बाद युवक पुल के नीचे पङा रहा। पुलिस एवं एम्बुलेंस के स्टाफ ने उसे सुरक्षित बाहर निकालकर शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा साहू पिता जीवन साहू उम्र 30वर्ष निवासी बोरी जो अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी-35-एमजी-1504 से सोमवार की रात ०8 बजे शाहनगर के लिये निकला था और देर रात तक घर नहीं पहुंचा जिसकी जानकारी घायल के भाई बलराम साहु पिता जीवन साहू ने अपने भाई की जानकारी शाहनगर पुलिस को दी।

यह भी पढ़े -पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा निर्मित किए गए सीमा चिन्हों को नष्ट करने की शिकायत

जानकारी मिलते ही तत्परता के साथ शाहनगर थाना प्रभारी अनिता कुडापे ने एक टीम में एएसआई भैयामन सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत रावत, आरक्षक ब्रजभान बागरी सहित अफजल खॉन शाहनगर से बोरी रोङ पर युवक की तलाश जारी कर दी खोजते-खोजते युवक की मोटरसाईकिल उमेही नदीं पुल के पास पानी में दिखी। जिसकी जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी गई। एम्बूलेन्स स्टाफ ईएमटी सुशील वर्मन पायलट ब्रजेन्द्र सिंह पटेल सहित पुलिस टीम ने रेसक्यू चलाकर घायल युवक कृष्णा साहू को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां सीएचओ ङा.ॅ अमन खॉन ने प्राथमिक उपचार करते हुये कटनी रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े -कन्या महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

नदीं में डिवाईडर हुये क्षतिग्रस्त

शाहनगर से बोरी रोङ जो पन्ना जिले के रैपुरा होते हुये सीमावर्ती कुम्हारी जिला दमोह तक जाती है दिन रात आवागमन होता है। ऐसे में शाहनगर केन नदीं एवं उमेही नदी के उपर लगे ङिवाईङर क्षतिग्रस्त हो गये है। जिससे युवक की तेज मोटर अनियंत्रित होते हुये सीधे नदीं में जा गिरी अगर ङिवाईङर सही होते तो हादसा होने से बच सकता था। शाहनगर पीङब्ल्यूङी शाहनगर के उपयंत्री से जब इस मामले में बात की गयी तो उन्होंने कहा की निश्चित ही ङिवाईङर का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा जिससे दोबारा ऐसी घटनाओं को रोका जा सके ।

यह भी पढ़े -पटवारी ई-डायरी को पटवारियों ने बताया अव्यवहारिक, प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Created On :   24 July 2024 10:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story