पन्ना: कन्या महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

कन्या महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
  • शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में गुरू पूर्णिमा
  • गुरू पूर्णिमा पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में गुरू पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित कर गुरू पूर्णिमा उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आतिथ्य में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर में प्रदेश के मुख्यमंत्री के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम सीधा प्रसारण महाविद्यालय में दिखाया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा का आयोजन माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात गुरू वंदना की गई कार्यक्रम में छात्रसाल महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक एस.एस.राठौर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवा निवृत्त श्री राठौर ने गुरू अंधकार को प्रकाश में बदलने का सामर्थ रखते है। कबीर का गुरू शिष्य परम्परा में अद्वितीय स्थान है नीरू और नीमा नामक जुलाहे का कबीर का पालन कर पालन पोषण किया। रामानंद ने अपना समूचा ज्ञान में कबीर के हृदय में रूपांतरित कर विश्व को लाभाविन्त किया। गुरू पूर्णिमा के कार्यक्रम में डॉ. फरीद अहमद सौदागर, डॉ.राजेश कुमार पाठक द्वारा उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य नरेश कुमार पटेल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओ सहित शैक्षणिक,अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े -प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण

Created On :   23 July 2024 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story