पन्ना: अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार दो अभी भी फरार

अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार दो अभी भी फरार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम पहारूवारी गांव के निवासी २२ वर्षीय लापता युवक राजेश सिंगरोैल पिता सुरजीत सिंगरौल का शव ग्राम पिपरिया पुल के नीचे गलको नदीं के पुराना घाट से पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर दिनांक २० नवम्बर २०२३ को बरामद किया गया था जिसकी पीएम जांच रिपोर्ट में मृतक की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कठोर हथियार से चोट पहँुचाने एवं गला घोटकर हत्या किए जाने का मामला होने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०२ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था युवक के अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा प्रकरण में तीन आरोपियों पंकज सिंगरौल पिता श्यामबहादुर सिंगरौल उम्र १९ वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया, शहजाद शेख मन्सूरी पिता जलील अहमद उम्र १९ वर्ष निवासी ग्राम पहाडीखेरा इटौरा मोहल्ला, मुस्तक शेख मंसूरी पिता बबलू शेख मंसूरी उम्र १९ वर्ष निवासी ग्राम पहाडीखेरा इटौरा मोहल्ला थाना बृजपुर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में दो आरोपियों को फरार घोषित किया गया है।

घटना प्रकरण एवं वारदात के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक राजेश सिंगरौल उम्र २२ वर्ष के भाई फरियादी राममिलन लोधी उम्र २८ वर्ष द्वारा सलेहा थाने में दिनांक १७ नवम्बर २०२३ को सूचना दी गई थी कि उसका भाई राजेश दिनांक १६ नवम्बर को रात ०७ बजे गांव घूमने बोलकर चला गया था जो वापिस नहीं आया है तलाश करने भी पता नहीं चल रहा है। प्रकरण में सलेहा थाने में गुमइंसान प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ हुई। विवेचना के दौरान दिनांक २० नवम्बर २०२३ को सूचना पर मृतक का शव ग्राम पिपरिया पुल के नीचे गलको नदी के पुराना घाट से पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया एवं सलेहा थाने में मर्ग प्रकरण कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मृतक के कठोर हथियार से चोट पहँुचाने एवं गला घुटने से होना पाया जाने पर दिनांक ०१ दिसम्बर २०२३ को अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०२ के तहत कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण के खुलासे के लिए सलेहा थाना प्रभारी सरिता तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर सायबर सेल को टीम के सहयोग के लिए निर्देशित किया गया। मुखबिर सूचना एवं पुलिस सायबर सेल टीम से टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक गांव की ही महिला के यहां आता-जाता था घटना दिनांक के एक दिन पहले महिला के भाई एवं भाई के दो दोस्तों के साथ देखा गया है। जिस पर महिला के भाई आरोपी पंकज सिंगरौल उसके दोनों दोस्तों शहजाद शेख मंसूरी तथा मुस्ताक शेख मंसूरी पहाडीखेरा द्वारा पकडा गया। घटना के संबध में तीनों से कडाई से पूंछताछ की गई जिससे वारदात का खुलासा हुआ।

इस तरह से की गई हत्या

महिला के भाई पंकज सिंगरौल ने पुलिस को बताया कि मृतक राजेश उसकी बहिन के घर आता-जाता था जिस पर उसकी बहिन एवं बहनोई को आपत्ति थी इस पर वह लडने को तैयार हो गया कई बार मना करने पर नहीं माना तो बहिन एवं बहनोई ने राजेश को मारने की योजना बनाई। घटना दिनांक को वह अपने दोनों दोस्तों के साथ बहिन के घर पहँुचे तथा योजना के अनुसार बहनोई रामकेश के साथ खेत के पीछे छुप गए। बहिन पूजा ने फोन करके राजेश को मौके पर बुलवाकर सभी ने पकड लिया तथा मारपीट की गई तथा हांथ में पहने स्टील के कडे को मुस्ताक और मेरे द्वारा राजेश के सिर पर मारा जिससे उसको खून निकल आया तथा सभी ने उसे पकडकर रस्सी से गला घोंट दिया। जिससे राजेश की मृत्यु हो गई इसके बाद बहिन के घर की बोरी में भरकर मोटर साइकिल ले जाकर पिपरिया पुल के पास गलको नदी में फेंक दिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताए अनुसार मृतक का मोबाइल घटना में प्रयुक्त रस्सी स्टील का कड़ा बोरी मृतक के कपड़े, आरोपियों द्वारा घटना के समय उपयोग किए गए मोबाइल को जप्त करते हुए गिरफ्तार किया गया है। मामले में दो आरोपी महिला पूजा तथा उसका पति रामकेश फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

मामले के खुलासे में इनका रहा योगदान

कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक सरिता तिवारी, रामफल शर्मा, चौकी प्रभारी कल्दा सहायक उपनिरीक्षक बुद्धी लाल कोल, शिवेन्द्र सिंह परिहार, पुलिस सायबर सेल टीम से प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल प्रधान आरक्षक राजीव कुमार,ए रावेन्द्र पाण्डेय, महिला आरक्षक तेजवती बुंदेला, आरक्षक सुजीत सिंह, सतीश श्रीवास, दीपक सोनंकिया, विश्वास शुक्ला, अवनीश गौतम, अंकित त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, महिला आरक्षक नीतू द्विवेदी एवं आरक्षक चालक पुष्पेन्द्र जाट का सराहनीय योगदान रहा है। उक्त पुलिस टीम को 20 हजार रूपये के नगद ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Created On :   5 Dec 2023 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story